टेलिकॉम कंपनी रिलयांस जियो ने कुछ ही समय पहले 4जी फीचर फोन Jio Phone लॉन्च किया था। अब खबर है कि यह फोन चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट हो रहे है । इस सुचना से रिलयांस जियो में एक खलबली सी मच गई है इसके आलावा सैमसंग j 7 में भी इसी तरह की बात सामने आ रही है ।
जियोफोन में हुआ ब्लास्ट- सूत्रों की माने तो ये घटना कश्मीर में हुई है। इस बात को लेकर एक ट्विटरयूजर ने ट्वीट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया है। ट्विटर पर जो तस्वीर थी इसमें फोन का पिछला हिस्सा बुरी तरह से पिघला हुआ दिखाई दे रहा है।वहीं, फोन को फ्रंट भाग सुरक्षित है।
रिलायंस रिटेल के एक प्रवक्ता ने ये कहा,“जियो फोन का अंतरराष्ट्रीय मानकों पर डिजाइन व निर्माण किया गया है। हर फोन की क्वालिटी की अच्छे से जांच होती है। इस घटना की जानकारी हमें मिली है। शुरुआती जांचो से तो यही पता चलता है कि ऐसा जानबूझ कर किया गया है। फोन को जानबूझ कर नुकसान पहुंचाया गया है। यह घटना और इसकी टाइमिंग यही इशारा करती है कि कोई ब्रैंड की छवि को खराब करना चाहता है। हम इसकी जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे।”
No comments:
Post a Comment